मोदी ने दक्षेस चार्टर दिवस पर दी बधाई



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षेस सचिवालय को पत्र लिखकर 35वें दक्षेस चार्टर दिवस पर सदस्य देशों के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मोदी का यह पत्र महत्व रखता है क्योंकि भारत ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को लगातार समर्थन का उल्लेख करते हुए स्वयं को दक्षेस से दूर कर लिया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षेस सचिवालय को पत्र लिखकर दक्षेस चार्टर दिवस पर दक्षेस देशों के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।दक्षेस शिखर सम्मेलन आमतौर पर द्विवार्षिक रूप से वर्णमाला क्रम के हिसाब से किसी सदस्य देश द्वारा आयोजित किया जाता है। सम्मेलन का आयोजन करने वाला सदस्य देश दक्षेस के अध्यक्ष की कुर्सी संभालता है। आखिरी दक्षेस शिखर सम्मेलन 2014 में काठमांडू में आयोजित हुआ था जिसमें मोदी ने हिस्सा लिया था। साल 2016 में दक्षेस शिखर सम्मेलन इस्लामाबाद में आयोजित होना था। यद्यपि उसी वर्ष 18 सितम्बर को जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ''वर्तमान परिस्थितियों'' के मद्देनजर सम्मेलन में हिस्सा लेने में अपनी असमर्थता जतायी और पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ा दिया। उस हमले में 19 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया जब बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी इस्लामाबाद में शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। मालदीव और श्रीलंका दक्षेस के सातवें और आठवें सदस्य हैं।(यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।)



Popular posts
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 532 हुई
कोरोना से स्वस्थ होकर घर आए इंजीनियर से पड़ोसी कर रहे अछूत जैसा बर्ताव, दुखी होकर घर पर बैनर टांगा- यह मकान बिकाऊ है
कैंसर पीड़ित युवक की मौत के बाद लिया सैंपल पॉजिटिव, पहले 77 साल के बुजुर्ग की मौत के चार दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
दोस्त को सूटकेस में बंद कर किशोर ने घर से ले जाने की कोशिश की, पकड़े गए; दोनों जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश होंगे
पत्रकार सकारात्मक रिपोर्टिंग से जनता का मनोबल बढ़ाते रहें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वी.सी. के माध्यम से प्रदेश के पत्रकारों से की चर्चा